प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज सम्मेलन में सिंगरौली जिलाध्यक्ष हुए सम्मानित

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज सम्मलेन बीते दिनों रीवा में विश्वकर्मा भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम लाल विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा समाज के संरक्षक , शिक्षाविद , समाजसेवी जीपी विश्वकर्मा उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम के पहले विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर सुबह 11 बजे रीवा शहर में विशाल रैली निकाली गयी वही प्रदेश भर से विश्वकर्मा समाज के लोग कार्यक्रम में पहुँचे तथा अपने समाज को मजबूत करने , जागरूक करने , संगठित करने , शिक्षित करने , एक दूसरे के प्रति सहयोग करने की भावना , आदर सम्मान करने पर जागरूक किया गया वही रैली पश्चयात 12 :30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । कार्यक्रम दौरान समाज के बुजुर्ग लोगो , महिलाओं को साल श्री फल एंव विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में सिंगरौली जिले के विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद विश्वकर्मा जो सिद्धिखुर्द ग्राम तियरा के निवासी है उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा साल श्री साल , विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी । जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक हमारे शरीर मे खून रहेगा और हमारे ( बाबू जी ) विश्वकर्मा समाज के संरक्षक जी.पी विश्वकर्मा का आशीर्वाद हम पर रहेगा हम हमेशा अपने समाज को संगठित करने , समाज को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे । वही कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और समाज के वरिष्ठ लोगो ने समाज के प्रति अपने अपने उध्बोधन देते हुए जागरूक किये । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल विश्वकर्मा , संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा , सीधी जिलाध्यक्ष राम उजागर विश्वकर्मा , महामंत्री रामदीन विश्वकर्मा , भोपाल जिलाध्यक्ष कमल विश्वकर्मा , सिंगरौली पूर्व नगर निगम अध्यक्ष चंद प्रसाद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहें ।