वार्ड 31 में 33 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने किया लोकापर्ण एवं भूमिपूजन
जनसेवा ही उद्धेश्य को ध्येय मानकर निकाली जा रही विकास यात्रा: विधायक राम लल्लू बैस

सिंगरौली। जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निरंतर विकास यात्रा तीनो विधानसभा क्षेत्रो में निकाली जायेगी। आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अगुवाई में विकास यात्रा नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 31 तिलक वार्ड, 32 नेहरू वार्ड, 33 मौलाना वार्ड, 34 एकता वार्ड तथा 35 सूर्य वार्ड में पहुची। विकास यात्रा के दौरान विधायक एवं निगम अध्यक्ष के द्वारा वार्ड क्रमांक 31 में 22 लाख 32 हजार की लागत से निर्मित होने वाली संजीवनी क्लीनिक का विधिवत भूमिपूजन किया गया वही 10 लाख 17 हजार से निर्मित शासकीय उचित मूल्य दुकान का विधिवत लोकापर्ण किया गया। इस दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा लक्ष्मी स्वारूपा लाडली लक्ष्मी बेटी का खीर खिलाकर उसका अन्न प्रासन किया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक एवं निगम अध्यक्ष के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया।
विधायक एवं निगम के अध्यक्ष के द्वारा विकास यात्रा में शामिल आम लोगो से संवाद कर उनकी समस्याओ का निराकरण कराया गया साथ ही ऐसे हितग्राही जो अभी तक शासन की योजनाओ से बंचित है उनको चिन्हित पात्रता अनुसार लाभ प्रदान करने हेतु उपस्थित अधिकारियो निर्देशित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि जन सेवा को ध्येय मानकर यह विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा मुख्य उद्देश्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराना है साथ ही ऐसे हितग्राही जो अभी जन कल्याकारी योजनाओ के लाभ से बंचित उन्हे पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ दिलाना है। विधायक श्री बैस ने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनके जन हितकारी योजनाऐ संचालित की जा रही मेरे आग्रह है कि ऐसे पात्र गरीब जो अभी तक योजनाओ का लाभ नही ले सके है विकास यात्रा मे आकर अपना आवेदन प्रस्तुत करे उन्हे योजनाओ का लाभ दिया जायेगा।
विधायक श्री बैस ने कहा कि जनसेवा ही मेरा उद्धेश्य रहा है। विकास यात्रा के दौरान भी जनसेवा का ही कार्य किया जा रहा है। यह विकास यात्रा मेरे लिए जीवन दर्शन के समान है। उन्होने कहा कि शासन स्तर से आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार हितकारी कार्य प्रारंभ है गरीबों के मुक्त राशन योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।बेटियो को लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित कर उन्हे लखपति बनाया जा रहा है ऐसे अनेक जन हितकारी योजनाओ का सचालन कर गरीबो के उत्थान हेतु सरकार निरंतर प्रयत्नशील हो कर कार्य कर रही है। उन्होन आम नगारिको से आपेक्षा की कि आगे आकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाये।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम और शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा निकाली जा रही है। लोगों तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे और हर व्यक्ति को अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ देना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होने आग्रह किया योजनाओ के लाभ से बंचित हितग्राही योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक आवेदन करे। इस अवसर प्राधिकारण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, बीरेन्द्र मिश्रा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार कुमार सिंह पार्षद श्री भारतेन्दु पाण्डेय, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय सहित जन प्रतिनिधि गण, आम नगारिक उपस्थित रहे।