शिकायतों के निराकरण हेतु चितरंगी एसडीओपी ने किया जनसुनवाई शिविर का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक द्वारा चितरंगी में सीएम हेल्पलाइन समेत स्थानीय शिकायतों के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर चितरंगी थाना प्रभारी डी एन राज, गढ़वा थाना प्रभारी आर पी रावत समेत बगदरा एवं नोड़ीहवा के चौकी प्रभारी व समस्त विवेचक समेत ग्रामीण अंचल के कई फरियादी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि चितरंगी थाना क्षेत्र के करीब 40 एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के 12 मामलों को लेकर आयोजित इस बैठक में विशेष रुप से आपसी विवाद, घरेलू हिंसा एवं साइबर अपराध से जुड़े मामले सर्वाधिक थे। एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक ने सभी मामलों को संज्ञान में लेकर कईयों का निराकरण तत्काल कराया, वही कई अन्य मामलों में विवेचकों को अग्रिम कार्रवाई कर मामलों जा जल्द निपटारा करने को कहा है।