सरई नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ ने एक साथ झाड़ू लगाकर किया सफाई अभियान का आगाज

सरई,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नवगठित नगर परिषद सरई मे शनिवार को नगर परिषद सरई के अध्यक्ष अनुराधा सिंह एवं उपाध्यक्ष विजय गुप्ता बल्ली, सीएमओ देवेन्द्र कुमार मर्सकोले एवं पार्षद सहित आमजन ने मिलकर श्रमदान कर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान की शुरुआत की गई, इस सफाई अभियान के साथ शनिवार से सरई मे नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सुबह झाडू लगाने का कार्य करने का कार्य किया जाएगा, इसके साथ नगर परिषद सरई की परिषद बनने के बाद पहला कार्य हैं जमीन पर उतरा गया है, सफाई अभियान के शुरूआत के मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयाय शुक्र कर दिये गये हैं, नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए जाने के लिए आमजन का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा।
विशेष स्वच्छता गतिविधियों के तहत आमजन को जागरूक किया जाएगा, वही उपाध्यक्ष विजय गुप्ता बल्ली ने कहा कि गांव, घर और मोहल्ले की स्वच्छता हमारे संस्कारों को प्रदर्शित करती है, इसकी शुरुआत स्वयं से होती है। यदि हर व्यक्ति अपना रहवास और आसपास का क्षेत्र साफ रखने के साथ कचरा सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने का संकल्प ले तो सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी और स्वच्छ नगर बनाने में भी हम कामयाब हो जाएंगे, तो वहीं नगर परिषद के सीएमओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान का घर घर गूंजे नारा,स्वच्छ हो सरई हमारा,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई हम सबकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है, सफाई मे आमजन का सहयोग भी बहुत जरूरी होता है इसलिए सरई नगर परिषद क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग सफाई अभियान में सहयोग करें तो हम सरई को नं. वन स्वच्छ नगर परिषद बनाने मे हर संभव प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान शहजाद खान, सुमन सिंह, बबलू अग्रहरि, अजमेर सिंह, राघो सिंह,सियाराम बसोर,रामसजीवन बसोर,श्यामकली महिपाल सिंह,संतोष जायसवाल, गया प्रसाद यादव,शिवबदन साकेत, संजय साकेत, दिनेश शुक्ला, जगजीवन जाय, छोटेलाल सिंह अन्य कई लोग उपस्थित रहे।