नगर निगम के पैसे से सिंगरौली विधायक कर रहे हैं अपना प्रचार: राजेश सोनी
उद्धघाटन नगर निगम के कार्यों का और शिलापट्ट में निगम की प्रथम नागरिक का नाम किया गया गायब

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सिंगरौली के भाजपा विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंगरौली विधायक जी नगर निगम के पैसे से और कार्यों से अपना और भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं,यहाँ तक कि नगर मिगम के कार्यो का उद्घाटन में शिलापट्ट से नगर निगम की प्रथम नागरिक महापौर का नाम गायब किया जा रहा है,ताकि नगर निगम के कार्यों को विधायक जी अपना कार्य दिखा सकें,विश्वसस्त सूत्रों से यह पता चला की विधायक जी के द्वारा नगर निगम के आयुक्त महोदय के ऊपर काफी दबाव डाला गया और महापौर के कामों से महापौर का नाम हटवाने की बात कही गयी,लेकिन सिंगरौली की जनता सब कुछ समझ चुकी है,जनता को दूसरे का कामो में नाम नही विधायक जी के द्वारा किये जाने वाले कामों को जरुरत है,जनता को अच्छी अस्पताल,और सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की आवश्यकता है,महापौर द्वारा किये गए कामों से विधायक जी का नाम नही चाहिए, यदि भाजपा विधायक जी का यही कारनामा रहा तो निश्चित ही आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र तो भाजपा मुक्त होगा ही इसी के साथ पूरे प्रदेश भजपा से साफ होगा,क्योंकि जनता अब भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुकी है।