सरकार ने किसान, गरीब वर्ग के लोगों के लिए अनेंकों कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की हैं: विधायक सिंगरौली
मधुवन,एकता, सूर्या वार्ड में पहुची विकास यात्रा,विकास यात्रा के दौरान 45 लाख के निर्माण कार्यो विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा किया गया लोकापर्ण

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के तीन वार्डो मधुवन, एकता तथा सर्या वार्ड में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डये के नेतृत्व मे विकास यात्रा का उपस्थित नगारिको द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर विधायक एवं नगर निगम अध्यक्ष द्वारा विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 12 सिम्पलेक्स कालोनी मे चदुली भट्टी से ओवर ब्रिज डामरी करण का कार्य लागत 29 लाख 33 हजार तथा सिम्पलेक्स कालोनी के विभिन्न गलियो में नाली निर्माण कार्य लागत 15 लाख 14 हजार से निर्मित कार्यो का लोकापर्ण किया गया।विकास यात्रा के दौरान उपस्थित जन समूह से संवाद कर विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा उनकी समस्याओ का निराकरण कराया गया साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराते हुये पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया।
विकास यात्रा में शामिल नागरिको संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि गरीबो के जीवन को सुगम बनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनके जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित किया जा रहा है। चाहे केन्द्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, हो, आयुष्मान योजना हो, या प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हो ये सब योजानाऐ गरीबो को जीवन को बदलने वाली योजानाऐं है। वही राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर गरीबो के जीवन को उपर उठाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। विधायक श्री बैस ने कहा कि केन्द्र सरकार और म.प्र. सरकार ने किसान, गरीब, सभी वर्ग के लोगों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहिना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने ली है। उन्होने कहा कि आप सब इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आये।
विकास यात्रा में निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने की जमीनी कहीकत की जानकारी लेने के साथ छूटे पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराना है। साथ योजनाओ का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो जिससे आम लोगो को योजनाओ की जानकारी मिल से। और वे योजनाओ का पात्रता अनुसार लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के दौरान छूटे पात्र हितग्राहियो का चिन्हांकन भी किया जा रहा है। जो अभी तक योजनाओ के लाभ से बंचित है वे आगे आकर अपना आवेदन प्रस्तुत करे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र मिश्रा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, पार्षद रंजना सिंह पटेल, श्रीमती चन्द्रा देवी, भारतेन्दु पाण्डेय, आशीष बैस, सत्रुधन लाल शाह,कमलेश बर्मा, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, सहायक यंत्री डी.के सिंह, प्रवीण गोस्वामी सहित वार्डवासीय उपस्थित रहे।