चितरंगी विधानसभा के 6 पंचायतो मे विकास यात्रा पहुंची
शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से हितग्राहियो को किया गया लाभान्वित

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के 6 पंचायतो में विधायक प्रतिनिधि डॉ. रविन्द्र सिंह के अगुवाई में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह के द्वारा उपस्थित ग्रामीणो से संवाद कर उनकी समस्याओ के निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराते हुये आग्रह किया गया कि जो हितग्राही अभी योजनाओ के लाभ से बंचित है आगे आकर योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन जमा करे। इस दौरान जनपद सदस्य पुष्पराज सिंह, वरिष्ट समाजसेवी लालपति, तहसीलदार चितरंगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी सहित सरपंच, पंच ग्रामीण जन उपस्थित रहे।