मध्य प्रदेश

वरिष्ठता बहाली मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

अध्यापक संवर्ग के नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता

 

देवसर,सिंगरौली। आज दिनांक को वरिष्ठता बहाली मंच के प्रदेश व्यापी आह्वान पर विकासखंड देवसर में वीरेंद्र कुमार सोनी कार्यवाहक अध्यक्ष महासंघ नेतृत्व में आजाद अध्यापक संघ के संगठन मंत्री केके पाठक जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी जी शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पवन शुक्ला बौद्ध नाथ चतुर्वेदी ब्लॉक अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ देवसर विकासखंड अकादमी के समन्वयक प्रमोद शुक्ला जी उजागिर लाल चतुर्वेदी जी अच्युतानंद पाठक जी मनीष कुमार सोनी जी वीरेंद्र सिंह जी संजय सोनी जी हेमंत सोनी जी एवं भारी संख्या में मातृ शक्तियां सरस्वती मिश्रा अंजू मिश्रा सुशीला विश्वकर्मा एवं भारी संख्या में एकत्रित हुए 7कर्मचारी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाली हेतु आज दिनांक को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन द्वारा एसडीएम महोदय उपखंड कार्यालय देवसर को दिया गया कर्मचारियों ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से बहाल कराने पर जोर दिया संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी अरे यार वरिष्ठता को बार-बार कम किया जा रहा है सन 1998 2007 और फिर 2018 बार-बार हमारी वरिष्ठता का को कम किया जा रहा है प्रशासन शासन से विनम्र अनुरोध है कि हमारी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल किया जाए अन्यथा हम आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV