मध्य प्रदेश

आध्यात्मिक सशक्तिकरण से भारत का उदय अभियान का शुभारंभ

विकट परिस्थितियों में भी भारत ज्ञान सूर्य के समान उभरकर बाहर आ रहा है: बी.के खुशबू

वैढ़न,सिंगरौली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप क्षेत्रीय कार्यालय तपोवन कॉन्प्लेक्स विंध्यनगर सिंगरौली मेंं आध्यात्मिक सशक्तिकरण से भारत का उदय अभियान का शुभारंभ बड़े ही भव्य रुप से किया गया जिसमें नगर के विशिष्ट गणमान्य उपस्थित रहे ।  अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से अनुराग मोदी जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक मिश्रा सीईओ, आनंद देशपांडे स्टेशन डायरेक्टर रिलायंस शासन पावर , जितेंद्र प्रसाद असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट रिलायंस शासन पावर, सच्चिदानंद दास एस.आर.वी इंटरनेशनल , मुद्रिका प्रसाद दुबे प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर, डॉक्टर एन.पी.मिश्रा ज्योतिष आचार्य महाप्रबंधक शिव धाम मंदिर, राजाराम केसरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, साथ की शक्ति संवेदना की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी बहन, आशा गुप्ता जी भी उपस्थित रहे व क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा बहन ,बी के खुशबू बहन भोपाल ,बी के दीपेंद्र भाईजी भोपाल से भी उपस्थित रहे । भोपाल से पधारी बी के खुशबू बहन ने बताया की आज वर्तमान समय सारा विश्व अनेक समस्याओं से जूझ रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों में भी भारत ज्ञान सूर्य के समान उभरकर बाहर आ रहा है विश्व गुरु से स्वर्णिम भारत की ओर प्रवेश कर रहा है ऐसे समय में आध्यात्मिक सशक्तिकरण ही भारत के संपूर्ण चरित्र का उत्थान करने में सहायक है अध्यात्मिक सशक्तिकरण से ही भारत स्वर्णिम भारत में प्रवेश कर सकता है।

स्वर्णिम भारत लाने के लिए हर एक अपने को जिम्मेवार समझ कर आगे आए ।  उन्होंने बताया की यदि हम स्वयं का परिवर्तन कर लेंगे तो हमारा विश्व भी परिवर्तन हो जाएगा । सिंगरौली क्षेत्र की प्रभारी बी के शोभा बहन ने बताया की हम सभी भारत को स्वर्णिम भारत बनाने के लिए अपने कर्म, बोल, और अपनी सोच को श्रेष्ठ बनाना होगा क्योंकि जैसी स्मृति वैसी सृष्टि बनती है हमारा सकारात्मक नजरिया शुभ भावनाएं, सकारात्मक परिस्थितियों का निर्माण करती हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपने लक्ष्य को भी श्रेष्ठ बनाना होगा जैसा हमारा लक्ष्य होता है वैसे हमारे लक्षण होते हैं जिस प्रकार हमें परमात्मा ने लक्ष्य दिया है की नर ऐसी करनी करें की नारायण बने और नारी ऐसी करनी करें की लक्ष्मी बने ढ्ढ अर्थात हमें देवी -देवता बनने का लक्ष्य रखना है तभी भारत विश्व गुरु कहलायेगा।
भोपाल से पधारे बी के दीपेंद्र भाईजी ने संस्था का संक्षिप्त रूप से परिचय दिया, अभियान का उद्देश्य बताया एवं कुमारी साहिबा व कुमारी निकिता ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, कुमारी प्रतीक्षा ने मंच संचालन किया व अंत में बी.के. अपर्णा बहन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व सभी ने बहुत प्रेम से ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV