माड़ा,बहेरी कला, छतौली, धनहरा, मलगो तथा धरी पहुंची विकास यात्रा
लोगों का कल्याण हो और देश आगे बढ़े इसी के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है: सुभाष बर्मा

वैढ़न,सिंगरौली । देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के नेतृत्व में देवसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो में विकास यात्रा का क्रम जारी है। इसी क्रम मे आज विकास यात्रा ग्राम पंचायत माड़ा, बहेरी कला, छतौली, धनहरा, मलगो, तथा धरी में पहुची। विकास यात्रा ग्रामीणो द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विकास यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा उस्थित ग्रामीणो को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया साथ ग्राम पंचायतो के विभिन्न निर्माण कार्यो का विधिवत भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया गया। विधायक श्री बर्मा के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को अवगत कराने के साथ उनकी समस्याओ का उपस्थित अधिकारियो द्वारा त्वारित निराकरण भी कराया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि चाहे प्रसव सहायता योजना, कन्यादान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, संबल योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकतर लोगों को मिल रहा है। लोगों का कल्याण हो और देश आगे बढ़े इसी के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों बेघर लोगों को घर प्रदान किया गया, आज हर गांव में सैकड़ों आवास दिखाई देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी को भी खपरैल में नहीं रहने देंगे, इसी उद्देश्य से गांव गांव में आवास निर्माण कराया गया और लोगों को रहने के लिए पक्का आवास दिया गया, यह कार्य अभी निरंतर जारी है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना है कि हर घर को जल देना। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि घर-घर को मीठा पानी उपलब्ध कराया जाए इसी उद्देश्य से आज यहां जल प्रदाय योजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। विधायक श्री बर्मा ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर आवश्यकतानुसार निर्माण कराने की बात कही। ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याओं का आवेदन भी विधायक श्री बर्मा को दिया इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समाधान पूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए। विकास यात्रा में एसडीएम बी.पी पाण्डेय जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा,सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच सहित भारी तादात में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।