कोटेदार द्वारा हितग्राहियों के खाद्यान्न में की जा रही कटौती
हिर्रवाह व पिपरा के कोटेदार से परेशान हैं हितग्राही, खद्यान्न के लिए हितग्राहियों को करना पड़ता है महीनों इंतजार

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के हिर्रवाह व पिपरा में संचालित शाासकीय उचित मूल्य की दुकान में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में जमकर धांधली किये जाने की शिकायत मिल रही है। हितग्राहियों का कहना है कि उक्त कोटेदार प्रत्येक कार्डधारी के राशन में एक से दो किलो की कटौती की जा रही है।
कार्डधारी बताते है कि दिसंबर माह का खाद्यान्न जनवरी माह में दिया गया है और जनवरी माह का खाद्यान्न फरवरी महीने में दिया गया है जबकि फरवरी माह का खाद्यान्न अब तक वितरण नहीं किया गया है तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला लटका है। शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने पिपरा निवासी केश कली ने आरोप लगाते हुये बताया कि आज सुबह में कोटेदार दाऊ के द्वारा दुकान खोलकर 5 बोरी अनाज मोटरसाइकिल से ले जाया गया है। जबकि कोटा में ताला जड़ा हुआ है। उन्होने बताया कि हमको दो-तीन माह से राशन तक नहीं मिला है कोटेदार के द्वारा आजकल करके टाला जाता है।
बीपीएल कार्डधारी बताते है कि कोटेदार द्वारा समय पर दुकान न खोल करके मनमानी तरीके से जब इच्छा होती है तब दुकान को खोला जाता है और ऐसे में अपने मनपसंद हितग्राहियों को राशन वितरण कर दिया जाता है। हितग्राहियों ने मांग की है कि समय से शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुले और अनाज वितरण में कटौती न हो। हितग्राहियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध किया है कि राशन वितरण में धांधली करने वाले उक्त कोटेदारों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर हितग्राहियों को समय से राशन वितरण किया जाये।