गरीबो के विकास के लिए कृत संकल्पित प्रदेश सरकार: सुभाष बर्मा
देवसर विधानसभा क्षेत्र के 6 पंचायतो में पहुंची विकास यात्रा

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष बर्मा के नेतृत्व मे आज देवसर की 6 पंचायतो में पहुची। ग्राम पंचायत कुम्हियां, भंवरखोह, जोगियानी, बड़गड़, करामी, भाऊखाड़ में विकास यात्रा को ग्रामीणो द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक श्री बर्मा के द्वारा पात्र हितग्राहियो को संबल कार्ड आयुष्मान कार्ड , खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ वितरित किए गए। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बर्मा के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया गया। साथ आम नगारिको के साथ संवाद कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस दौरान नगारिको संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि गरीबो के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। समस्त प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है। सभी जन आगें आकर इन योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होने कहा कि किसानो के लिए बिना ब्याज पर ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्व सहायता समूहो का गठन, संबल योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजनाएं संचालित है।
उन्होने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो नौकरी मे नही है या आयकर दाता नही है, को प्रति माह एक हजार रूपये की राषि प्रदान की जाएगी। इसके लिए 8 मार्च से फार्म भराये जायेगे। उन्होने कहा कि सरकार अंतिम पक्ति पर खड़े व्यक्ति के योजनाओ के माध्यम से सबल बनाने लिए निरंतर प्रयास कर ही है। आप सब आगे आकर योजनाओ का लाभ उठाये। इस अवसर पर एसडीएम बी.पी पाण्डेय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच गणो सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।