मध्य प्रदेश

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने शालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

कई शिक्षक मिले अनुपस्थित, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में मिली खामियां, दिये गये आवश्यक निर्देश

 

वैढ़न,सिंगरौली। शासकीय शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता की परख हेतु १४ फरवरी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना नागेन्द्र सिंह के द्वारा शालाओं का आकस्मिक भ्रमण किया गया। सर्वोच्च प्राथमिकता वाली शा.मा.वि.श् शेरवा के निरीक्षण् में एक प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पायी गयीं एवं विद्यालय में कुर्सी टेबल होने पर भी एमएस के छात्र फर्स पर बैठे मिले। एमडीएम के द्वारा आज मंगलवार है फिर भी मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं दिया गया। अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास सकरिया के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पाया गया कि भवन का सुधार कार्य चल रहा है। निर्देशित किया गया है कि एक तरफ से कार्य करें ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। शा.उ.मा.वि.सकरिया के भ्रमण के दौरान एक शिक्षक एवं पांच अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। संस्था केप्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती सिंह के निरीक्षण के दौरान शा.प्रा.वि.आमाचुआ के पास रूकी तो वहां शोसल एण्ड रूलर डवलपमेंट सोशायटी जिला सिंगरौली के द्वारा छोटे बच्चे से दोपहर ११.३० बजे सड़क पर जल जीवन की रैली करवायी जा रही थी जहां पर उनकी सुरक्षा का कोई पबंध नहीं था जिसपर श्रीमती सिंह ने एनजीओ को फटकार लगाते हुये छात्रों को वापस स्कूल भिजवाया गया।

इसी प्रकार रजदहा में सभी नियमित शिक्षक उपस्थित पाये गये जबकि तीन अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। साथ ही एमडीएम के द्वारा छात्र/छात्राओं को गुणवत्ता के आधार पर भोजन नहीं मिलता है, प्रधानाध्यापक को अतिथि शिक्षकों एवं मध्यान्ह भोजन में कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान शा.प्राथ.वि.करहिया दक्षिण टोला में देानों अतिथि शिक्षक उपस्थित पाये गये तथा मध्यान्ह भोजन सही से दिया जाता है। शा.मा.वि.थपना में प्रधनाध्यापक निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले, हाफ पैन्ट एवं शर्ट में थे वहां पर अतिथि शिक्षक उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेरा ही समूह भोजन का मध्यान्ह भोजन बनाता है। शा.उ.मा.वि. हरफरी के नियमित कर्मचारी उपस्थित रहे जबकि पांच अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस पर श्रीमीत सिंह द्वारा प्राचार्य को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान श्रीमती सिंह के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि श्री एम.एल.सिंह प्रभारी बी.ई.ओ. चितरंगी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV