चोरी गयी दो बाइकों को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के राजकमल होटल के सामने तथा सराफा बाजार वैढ़न से पिछले दिनों हुयी दो मोटरसायकलों की चोरियों का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अब्दुल सम्श बेग पिता अब्दुल मजीद बेग उम्र २४ वर्ष निवासी राजकमल होटल के सामने वैढ़न थाना वैढ़न द्वारा अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे क्रमांक एमपी ६६ एमई ९६५६ फरियादी के घर के बाहर से चोरी होने तथा फरियादी राकेश कुमार राय पिता गोरख राय उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम एकवनिया थाना कोचस जिला रोहतास हाल औड़ी मोड़ थाना अनपरा जिला सोनभद्र द्वारा सराफा बाजार वैढ़न से अपनी अपाची मोटर सायकिल क्रमांक यूपी ६४एएच७१८८ की अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक क्रमश: २०२/२३ एवं २१५/२३ धारा ३७९ भादवि का कायम कर सतत विवेचना की गयी तथा चोरी गयी मोटरसायकलों की लगातार पतासाजी उपरान्त आज दिनांक १५/०२/२३ को उक्त दोनों मोटर सायकलों की चोरी करने वाले चोर गिरोह के सदस्य से दोनों मोटरसायकलें कीमती १,६५,००० रूपये की बरामद की जाकर आरोपीगणों की गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविन्द द्विवेदी, सउनि सजीत सिंह, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, आर. अभिमन्यू उपाध्याय, महेश पटेल, दिलीप धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।