11 वे दिन भी जारी रही विकास यात्रा
हितग्राहियों को योजना का लाभ देने तथा निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण का सिलसिला जारी

वैढ़न,सिंगरौली। राज्य शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों को उनके क्षेत्र में हुये विकास कार्यों से अवगत कराने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी देने संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा आज 11 वे दिन सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डये के उपस्थिति में नगर निगम वार्ड क्रमांक 24,25,26 एवं 27 निकाली गई। इस दौरान विधायक एवं निगम अध्यक्ष के द्वारा उक्त वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमि पूजन एवं लोकापर्ण किया गया।
विकास यात्रा के विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा लाडली बेटियो का अन्नप्रासन कराने के साथ ही जनता के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को अवगत कराया गया एवं पात्र हितग्राहियो को संबल कार्ड, खाद्य कूपन, लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि कहा कि विकास यात्रा में हर हितग्राही को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। तथा शासन की योजनाओ का व्यापकर स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विकास योजनाओ से जन जन को जोड़ने के लिए विकास यात्रा आरंभ किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुंख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनकल्याण एवं विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि जिले में भी कई विकास के कार्य किये गये है हमार लिए बेहद खुशी की बात है हमारे यहा मेडिकल कालेज एवं माईनिंग कालेज जल्द मूर्त रूप लेगा जिसका अभी मुख्यमंत्री जी द्वार भूमि पूजन किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि 5 फरवरी से जिले भर में 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा निकाली जायेगी। विकास यात्रा के दौरान नगर निगम के वार्डो गांव- गांव में आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य हितग्राही योजनाओं से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जायेगा साथ जनता से सवांद कर उनकी समस्याओ को सुना जायेगा एवं उनका निराकरण किया जायेगा। उन्होने आम नगारिको से आग्रह किया किया विकास यात्रा में शामिल होकर शासन की योजनाओ का लाभ उठाऐ एवं अपनी समस्याओ को समाधान कराये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह,तहसीलदार रमेश कोल, पार्षद श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा, आशीष बैस, वरिष्ट समाजसेवी बिक्रम सिंह चंदेल, मधु झा, सरोज शाह, रमापति यादव,पूर्व पार्षद राजेश सिंह, संदीप चौबे, रामनरेश त्रिपाठी, रामबृज चौरसिया, संतोष जयसवाल, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, नगर निगम के उपायुक्त आर.पी बैस, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री शिवानी गर्ग सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।