महापौर ने हिर्रवाह में किया एयरटेल टावर का शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। आज वार्ड न 43 हिर्रवाह में भारतीय एयरटेल कंम्पनी के टावर का शुभारंभ नगर निगम महापौर श्री मती रानी अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद खुर्शीद आलम एयरटेल कंपनी की ओर से टी एस एम विष्णु शुक्ला एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर शक्ति मौर्या प्रकाश शाह संतोष रंजीत आशीष विश्वकर्मा साथ ही समाज सेवी बृजेश शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती अग्रवाल ने शास्त्री रजनीकान्त पाठक की मौजुदगी में पूजा अर्चना करके फीता काट कर शुभारंभ किया। साथ ही एयरटेल कंपनी की ओर से महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया तो पार्षद खुर्शीद आलम को माला पहनाकर मुंह मीठा कराया गया। स्थानीय लोगो ने काफी सराहना कि एयरटेल के नेटवर्क को चालु कराने को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। महापौर श्रीमत रानी अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया तथा जनता की समस्याओं से भी रूबरू हुयीं। एयरटेल कंपनी द्वारा बताया गया कि गाँव की आवादी लगभग 6300 लोगों की है जहाँ नेटवर्क की दिक्कत होती थी जिसे संज्ञान में लेेते हुये एयरटेल ने टावर लगाकर लोगों को खराब नेटवर्क से मुक्ति दिलायी।