विकास यात्रा विकास के काम और नवाचार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है: विधायक राम लल्लू बैस
विकास यात्रा के दौरान नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28,29 तथा 30 में 6 करोड़ के निर्माण कार्यो का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 16 फरवरी को नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 28 से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 30 समाप्त हुई। इस दौरान विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के द्वारा वार्ड 28 पीसीसी सड़क निर्माण लागत 11 लाख 12 हजार तथा वार्ड क्रमांक 29 मे भी पीसीसी सड़क निर्माण लागत 31 लाख का भूमिपूजन किया गया साथ ही 19 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का लोकापर्ण किया गया। विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 30 में 4 करोड़ 52 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन किया गया। साथ ही विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। विधायक एवं निगम अध्यक्ष के द्वारा गोदभारई रस्म में शामिल होने के साथ लाडली लक्ष्मी बेटियो का अन्न प्रसान भी कराया गया।
विकास यात्रा में उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि विकास यात्रा विकास के काम और नवाचार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं। उन्होने कहा कि 5 फरवरी से प्रारंभ हुई यह विकास यात्रा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। विकास यात्रा दौरान वार्डो में कई विकास कार्यो का शिलान्यास, लोकापर्ण तथा भूमि पूजन किये गये है। जिनके निर्माण से वार्ड वासियो को सहूलियत होगी।साथ ही शासन की योजनाओ से बंचित हितग्राहियो को चिन्हित कर उन्हे जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित भी कराया जा रहा है। विधायक श्री बैस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ ही जिले का भी चाहुमुखी विकास हो रहा है। चाहे मेडिकल कालेज की स्थापना हो या माईनिंग कालेज की स्थापना इसके साथ जिले में कई विकास कार्य कराये जा रहे। वह दिन दूर नही जब हमारे सिंगरौली पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान होगी।
विकास यात्रा निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा नागरिको संबोधित किया गया। उन्होने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास एवं अधोसंरचना निर्माण के कार्यों के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हुई है। उन्होने कहा कि जहा गंभीरत बिमारी के ईलाज हेतु नगरीय क्षेत्र में अभियान चलकार आयुष्मान कार्ड बनाया गया वही गरीब हितग्राहियो का मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान संबल कार्ड बनाकर उन्हे सबल बनाया गया है। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास से लोगों को कच्चे मकान की जगह पक्की छत मिल रही है। वही गनियारी में निर्मित प्रधानमंत्री आवास में प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद हितग्राहियो को आवासो का आवटन किया गया है। उन्होने कहा हमारा संकल्प है के नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में छूटे हुए हितग्राहियों को भी वर्ष 2024 तक पक्के आवास दिये जायेंगे। साथ ही उपस्थित जन समूह से आग्राह किया गया है ऐसे हितग्राही जो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता रखते है वे अपना आवेदन कर योजना का लाभ उठाये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण परमार ने कहा कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार की ओर से विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में विकास यात्राएँ निकालकर गाँव-गाँव और शहर के चप्पे-चप्पे तक यात्रा पहुँच रही है। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारियों के लिये यह अच्छा अवसर है। यात्राओं के दौरान विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन आसानी से कर सकते हैं। उन्होने विभागीय अधिकारियो को जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए हैं उन्होने कहा कि सभी काम शासन और प्रशासन के भरोसे पूरे नहीं होते हैं। नागरिको को भी विकास के कार्य में भागीदारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिये वार्डवासी आगे आएँ।
इस अवसर पर एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद श्रीमती रीता प्रजापति,राम नरेश शाह, आशीष बैस,संतोष शाह, संजय सिंह, अंजना इंन्द्रेश शाह, वरिष्ट समाजसेवी सुंदर शाह, संदीप चौबे, बिक्रम सिंह चंदेल, मधु झा, सरोज शाह, रामबृज चौरसिया, संदीप शुक्ला, संजय दुबे, सम्पत शाह सहित तहसीलदार रमेश कोल, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आर.पी बैस, महाप्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी, उपसंचाल पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, एस.एन द्विवेदी, उपयंत्री पी.के सिंह, शिवानी गर्ग सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।