अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ दिलाने के उद्देश्य से चलाई जा ही विकास यात्रा- डॉक्टर रवींद्र सिंह

चितरंगी,सिंगरौली। विकास यात्रा अभियान चलाकर विभिन्न विकास की गतिविधियों एवं उपलब्धियों सहित जनता को लाभान्वित करने एवं आत्मनिर्भर बनाते हुए विकसित राज्य के निर्माण के उद्देश्य पूर्ण करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है जहां नए विकास कार्यों को गति देते हुए ग्राम विकास यात्रा आयोजित की गई है।बता दें कि ग्राम विकास यात्रा में प्रत्येक पंचायतों के स्थानीय गणमान्य नागरिक,समाजसेवी,पंचायत राज जनप्रतिनिधि,स्वयंसेवी समितियों के सदस्य,स्व सहायता समूह,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।चितरंगी विकासखंड अंतर्गत 15 फरवरी को ग्रामसभा की शुरुआत ग्राम पंचायत धवई से होकर खुरमुचा,झोखो, खम्हरिया कला होते हुए करथुआ में ग्राम सभा का समापन किया गया।यात्रा संचालित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों मे योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु आवेदन भी लिए गए।
साथ ही निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पात्र हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया गया।विकास यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र सिंह,विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री प्रवेन्द्रधर द्विवेदी,महामंत्री लालपती साकेत,मंडल अध्यक्ष चितरंगी देवी प्रसाद बैस,नोडल अधिकारी मोहम्मद कासिम अंसारी तथा सहायक नोडल अधिकारी मिश्रीलाल सिंह,तहसीलदार चितरंगी सुरेश चंद्र परते,छेदी प्रसाद साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी चितरंगी,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक देवसर चितरंगी प्रभु दयाल दहिया,समाजसेवी नवांकुर संस्था के अध्यक्ष यदुवंश सिंह यादव सेक्टर बैरदह,राजस्व निरीक्षक,पटवारी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थिति में विकास यात्रा के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए विस्तार से बताया गया।गौरतलब हो कि विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ योजनाओं का 5 वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान चिन्हित ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया।वहीं प्रत्येक पंचायतों में यात्रा को सफल बनाने के लिए सरपंचों द्वारा विशेष भूमिका अदा की गई।