मध्य प्रदेश
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने ओखरावल में खिलाडिय़ो को भेंट किया वॉलीवाल कीट, खिलाडिय़ो में हर्ष

वैढ़न, सिंगरौली। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा वॉलीवाल खेलने वाले खिलाडिय़ो को 80 सिंगरौली विधानसभा के ओखरावल में वॉलीवाल कीट भेंट की गई। वॉलीवाल कीट मिलने के बाद खिलाडिय़ो में हर्ष व्याप्त है। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 80 सिंगरौली के ग्राम खम्हरिया में वॉलीवाल कीट का वितरण्ण खिलाडिय़ो के लिए किया गया है।
वॉलीवाल खिलाडिय़ो की प्रदेश सचिव से मांग थी जो प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा आज वॉलीवाल के खिलाडिय़ो को कीट वितरण कर खेल को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इस दौरान आनंद विश्वकर्मा सरपंच ओखरावल, कांग्रेस के सेक्टर अध्यक्ष नंदलाल साकेत, पूर्व सरपंच परमेश्वर साह, एनएसयूआई युवा सचिव सुनील यादव,राजेश जायसवाल सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।