देवसर विस के 5 ग्राम पंचायतो में पहुंची विकास यात्रा
विधाक देवसर ने ग्रामीणो से संवाद कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से कराया अवगत

वैढ़न, सिंगरौली । देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा के अगुवाई में 5 फरवरी से विकास यात्राओ का दौरा चालू है। आज इसी तारतम्य के विधायक श्री बर्मा के नेतृत्व मे देवसर विधानसभा के 5 ग्राम पंचायतो में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान विधायक द्वारा आम नगारिको से संवाद कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराने के साथ विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया गया। साथ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया।
इस अवसर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगो के जीवन स्तर को उपर उठाने का पुण्य कार्य कर रही चाहे गरीबो का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास का निर्माण कराना हो या आयुष्मान योजना अंतर्गत 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज की सुविधा उपलंब्ध करना हो। ये जन हितकारी योजनाऐ आम लोगो के जीवन यापन के लिए बड़ा सहारा है। उन्होने कहा कि अभी मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया गया था जिसमें शासन की योजनाओ के से बंचित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कर उन्हे शासन की योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया। अब विकास यात्रा के माध्यम से जितने पात्र हितग्राहियो योजनाओ के लाभ प्राप्त करने से छूट गये है उन्हे चिन्हित कर लाभान्वित कराये जाने का कार्य किया जायेगा।
विधायक श्री बर्मा के द्वारा लोगो से संवाद स्थापित कर उनके रोज मर्रा के जीवन में आने वाले समस्याओ का त्वारित निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि सिंगरौली तीव्र गति से विकास कर रहा है जहा आवगमन हेतु सड़का निर्माण, उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल कालेज, माईनिंग कालेज का बहुत जल्द संचालन सुरू हो जायेगा। जिससे जिले के नागरिको को ईलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा तथा यहा के बच्चे माईनिंग कालेज में शिक्षा प्राप्त कर जिले में रोजगार प्राप्त कर सकेगे।इस इस अवसर पर एसडीएम बी.पी पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा सहित सरपंच, पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।