सहकारी समिति अमलोरी का चुनाव सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी नियम,1962 के नियम 49 च (7) अंतर्गत कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी आरएस शर्मा की देखरेख में अमलोरी परियोजना कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित अमलोरी जिला सिंगरौली के संचालक मंडल का चुनाव विगत दिवस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। जानकारी के लिये बतादे कि 11 संचालक मंडलों के हुये चुनाव में 25 लोग मैदान में थे। जिसमें कृष्णा मल्लाह, श्रीमती सुषमा द्विवेदी, विनोद मंडल, प्रमोद कुमार दुबे, अजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, महेश कुमार, बलराम वर्मा, गीता प्रशाद, श्रीमती विजयलक्ष्मी माहिया, शिवकुमार खुंटे निर्वाचित हुए। निर्वाचित सभी सदस्य संचालक मंडलों ने अध्यक्ष के लिये बोटिंग किये जहाँ कृष्णा मल्लाह को 6 मत प्राप्त हुआ वही उनके प्रतिद्वंद्वी रहे विनोद मंडल को 5 मत से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह कृष्णा मल्लाह एक ओट से अध्यक्ष विजयी घोषित हुये तथा उपाध्यक्ष पद के लिये खड़ी श्रीमती सुषमा द्विवेदी को सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया। उक्त निर्वचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी संचालक मंडलों को बधाई दी। बधाई देने वालों में मनोज शर्मा, अजय शर्मा, सत्येंद्र पाण्डेय, श्यामलाल पाल, निरंजन सिंह विजय पटेल, घनश्याम पाण्डेय, राजेश महतो, अमोल सुमन, मंजू देवी आदि रहे।