मध्य प्रदेश

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त,शक्तिपुंज का बदला रूट

 

वैढ़न,सिंगरौली। धनबाद मंडल के सलई बनवां, बिल्ली और ओबरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सिंगरौली की तीन ट्रेनों को प्रभावित किया गया है।
रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पटना से सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23 फरवरी से 28 फरवरी और ट्रेन नंबर 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार हावड़ा से से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को व ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस एक मार्च को निरस्त रहेगी। रेलवे की ओर से लिए गए निर्णय के मुताबिक जबलपुर से सिंगरौली होते हुए हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक बदले रूट से चलेगी। तय नए रूट के मुताबिक यह ट्रेन इस बीच सिंगरौली नहीं आएगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV