प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाली हेतु 19 फरवरी को जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

सिंगरौली/बैढ़न- वरिष्ठता बहाली मंच मध्य प्रदेश के प्रांत व्यापी आह्वान पर 19 फरवरी 2023 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।उक्त कार्यक्रम की जानकारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनी ने दिया है। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघ उपखंड स्तर पर भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और अब आगे की कड़ी में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता से वंचित समस्त शिक्षक अध्यापक साथी सौंपे जाने वाले ज्ञापन पत्र में सहभागी बनकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।वहीं उन्होंने सभी शिक्षक एवं अध्यापक साथियों से विनम्र अपील किया है कि 19 फरवरी को समस्त कर्मचारी जिला मुख्यालय बैढन उपस्थित होकर अपना अमूल्य योगदान दें।यह कार्यक्रम किसी एक संगठन का नहीं है अपितु यह कर्मचारियों का कार्यक्रम है।वहीं उन्होंने सभी शिक्षक साथियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि हमारे संख्या बल पर ही निर्भर करता है कि हमें क्या परिणाम प्राप्त होते हैं।यदि आप सभी को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता चाहिए तो सारे काम छोड़कर आप सभी उक्त दिनांक को नियत समय और स्थान पर कार्यक्रम में पहुंचने का सार्थक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि एक बात बड़ी गंभीरता से लेना होगा कि वरिष्ठता मिलेगी तो पेंशन मिलेगी।वरिष्ठता मिलेगी तो क्रमोन्नति मिलेगी।वरिष्ठता मिलेगी तो ग्रेच्युटी मिलेगी।वरिष्ठता मिलेगी तो अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ मिलेगा।वरिष्ठता मिलेगी तो संस्थाओं में प्रभार मिलेगा।साथ ही अन्य कई लाभ मिल मिलेंगे।उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने के पूर्व समस्त शिक्षक साथी माजन मोड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में समय 3.30 से 4.00 बजे एकत्रित होंगे,तदुपरांत वहां से रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।अतः आप सभी शिक्षक अध्यापक जनों से पुनः विशेष आग्रह है कि वरिष्ठता बहाली मंच कार्यक्रम में आप सब सम्मिलित होकर एकजुट होने का परिचय देते हुए जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौपने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।