मध्य प्रदेश

इंदौर से छतरपुर जा रही बस निवार घाट के मोड़ पर पलटी, चार की मौत, 35 यात्री घायल

 

सागर. एमपी के सागर जिले के छानबीला थाना क्षेत्र के निवार घाटी पर शनिवार 18 फरवरी की सुबह इंदौर से छतरपुर जा रही बस पलट गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहगढ़ और छानबीला की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्रियों को चोटों आई हैं.

घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 पी 1286 इंदौर से छतरपुर जा रही थी, तभी सुबह करीब पौने छह बजे निवार के घाट पर मुड़ते समय वह पलट गई. हादसे के वक्त बस में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. बीच घाट पर बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद सबसे पहले 108 एम्बुलेंस पहुंच गई. एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा पुलिस के सहयोग से बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू हुआ.

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. जबकि कुछ यात्री बस में ही फंसे थे, जिन्हें निकालने के लिए बंडा से हाइड्रा और जेसीबी जैसे संसाधन बुलवाए गए, जिन्होंने बस के हिस्सों को काट कर घायलों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दलपतपुर से एक, शाहगढ़ से तीन और बंडा से एक एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया.

हादसे में मरने वालों की सुबह 10 बजे तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इनमें से एक महिला, दो युवक व एक अधेड़ बताया जा रहा है. मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV