महाशिवरात्रि पर पचौर में लगा मेला, श्रद्धालुओं ने मंदिरों में किया भगवान शिव का अभिषेक

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिला मुख्यालय वैढ़न स्थित शिवधाम मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, पचौर के प्राचीन शिव मंदिर सहित तमाम छोटी बड़ी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पहुंचकर आदिदेव भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया तथा प्रसाद चढ़ाया। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर पचौर में मेले का आयोजन हुआ जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया। पचौर शिव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। देर शाम तक पूजन का क्रम चलता रहा।
बताया जाता है कि पचौर स्थित पचौरनाथ महादेव मंदिर में भगवान शंकर का शिवलिंग काफी प्राचीन है। उक्त शिवलिंग की लम्बाई प्रतिवर्ष बढ़ती है। जिले भर के लोगों के आस्था का केन्द्र बने पचौरनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं तथा अपनी मन्नते मांगते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि उक्त मंदिर में मांगी गयी मन्नते अवश्य पूरी होती हैं।
शिवरात्रि पर पचौरनाथ महादेव मंदिर में सैकड़ो वर्षों से तीन दिवसीय मेला लगता है जहां दूर दराज से भारी संख्या में लोग जुटते हैं। पचौरनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजन अर्चन किया। भगवान भोलेनाथ को लोगों ने प्रसन्न करने के लिए उनका दूध से तथा पानी से अभिषेक किया। भांग, धतूरा, फूल तथा नारियल का प्रसाद श्रद्धालुओं ने चढ़ाकर पूजन अर्चन किया।
शिवमंदिर कमेटी पचौर ने सुरक्षा के ब्यापक प्रबंध किये थे जिस कारण कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली। मेला प्रबंधन में अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद शुक्ल, उपाध्यक्ष-दयाशंकर शुक्ल, भोला प्रसाद शुक्ल,रमाकांत शुक्ल, सचिव-जयप्रकाश शुक्ल, सहसचिव-रविन्द्रनाथ शुक्ल, कोषाध्यक्ष-सरोज शुक्ल, मीडिया प्रभारी -संतोष शुक्ल एवं कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंदिर में पूजन की व्यवस्था में शिव मंदिर प्रधान पुजारी-अवधेश गिरी का सराहनीय योगदान रहा।
मोरवा के शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए लोगों की कतार लगी रही। सभी शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। कहीं दूध से जलाभिषेक किया गया तो कहीं भांग और धतूरे का भोग भी लगाया गया। मोरवा बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। सभी शिव भक्त सुबह से ही शिव की भक्ति में लीन दिखे। लोग जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का ध्यान लगाते रहे।