मध्य प्रदेश
कोतवाली परिसर में स्थित शिव मंदिर में हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
गणमान्य लोगों सहित हजारों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली वैढ़न परिसर स्थित शिव मंदिर मेें शिवरात्रि के पावन पर्व पर धूमधाम से पूजन अर्चन हुआ इसके पश्चात शनिवार दोपहर भण्डारे का आयोजन हुआ। कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय सहित कोतवाली के स्टाफ द्वारा शाम तक भण्डारे में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।
भण्डारे में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, डा. डी.के.मिश्रा सहित तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।