अन्नू कबाड़ी मोरवा से प्रताड़ित होकर निसार अहमद ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। निसार अहमद पिता यार मोहम्मद निवासी ग्राम बैढ़न के द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कार्यालय में ज्ञापन देकर फरियाद किया है, कि प्रार्थी मोहम्मद हारून उर्फ अन्नू कबाड़ी पिता शेख मोहम्मद निवासी ग्राम मेढौली थाना मोरवा के द्वारा प्रार्थी के कब्जे पट्टे की आराजी खसरा नंबर 960/1/1/1 रकबा 3.00 एकड़ भूमि ग्राम गनियारी को ₹85000 प्रति डिसमिल क्रय करने हेतु दिनांक 2/4/ 2022 को इकरारनामा निष्पादित कराया था एवं एडवांस के तौर पर ₹600000 का चेक दिया था, जो खाते में पैसा न होने से एडवांस का पैसा चेक से नहीं मिल पाया किंतु कुछ महीने बाद कई किश्तों में ₹600000 मोहम्मद हारून के द्वारा दिया गया था, उक्त भूमि का नापी कराने की जिम्मेदारी मोहम्मद हारुन कबाड़ी का था किंतु इकरारनामा में प्रार्थी के द्वारा नापी कराए जाने के बात लेख करा दिया गया था, जो तहसील सिंगरौली के न्यायालय में नापी का मामला विचाराधीन है किंतु मोहम्मद हारून के द्वारा बिना संपूर्ण राशि दिए उक्त भूमि को रजिस्ट्री कराने का दबाव दिया जाने लगा था।उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि अगस्त 2022 में बैढ़न थाना से वीरेंद्र त्रिपाठी का फोन आया कि आपके खिलाफ रिपोर्ट आया है आप खाने में आ जाइए तब कुछ समय बाद प्रार्थी को मोहम्मद हारून कबाड़ी के द्वारा भी फोन आया कि आप के खिलाफ थाने में मामला आया है आप थाने में आ जाइए तब प्रार्थी थाना में गया तो वीरेंद्र त्रिपाठी के द्वारा अश्लील गाली देते हुए थाने के अंदर कपड़ा उतरवा कर बैठा दिया गया और कहा गया कि तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मामला है उस वक्त मोहम्मद हारुन कबाड़ी एवं दरूद खान मौजूद थे, तब हारून के द्वारा बोला गया था आप परेशान मत होइए चाहे जितना पैसा लगेगा हम आपको छुड़ा लेंगे, तब कुछ घंटे बाद हम को छोड़ दिया गया और बताया गया कि थाना में 1000000 रुपए देना है दूसरे रोज मोहम्मद हारून प्रार्थी को थाना में बुलाकर एक थैला दिया गया और बोला गया कि इसमें 1000000 रुपए है इसे दरूद खान को दे दीजिए वे वीरेंद्र त्रिपाठी को दे देंगे क्योंकि वह आपसे पैसा नहीं लेंगे, उस वक्त थाने में वीरेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद थे इसके बाद प्रार्थी को थाने से घर भेज दिया गया इस तरह उक्त सभी लोग मिलकर षड्यंत्र करके प्रार्थी के साथ छल कपट किए हैं कुछ महीने बाद वीरेंद्र त्रिपाठी प्रार्थी को थाने बुलाकर आए दिन प्रताड़ित करने लगे व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जाने लगा,और यह भी कहने लगे कि मोहम्मद हारून का 1000000 रुपए नहीं दिए उनका पैसा वापस कर दो,उक्त प्रताड़ना से पीड़ित होकर प्रार्थी काफी बीमार हो गया और दिनांक 12/02/ 2023 रविवार को अस्पताल में भर्ती हो गया था एवं दिनांक 15/20/2023 को अस्पताल से छुट्टी मिला था,तब दिनांक 16/02/ 2023 को रात्रि 10:30 बजे परिवार व पत्नी की उपस्थिति में बंदूक दिखा कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे और बोले कि मेरा ₹600000 एडवांस और 1000000 रुपए तुमको थाने से छुड़वाने का कुल 1600000 रुपए 4 दिन के अंदर हमें दे दो नहीं तो तुमको हम जान से मरवा देंगे तब प्रार्थी के पत्नी बोली कि आपका एडवांस का ₹600000 लौटा देंगे,1000000 रुपए का हम तहकीकत कराने के बाद देंगे, तब मोहम्मद हारुन झल्लाते हुए बोले तुम लोगों का हम फर्जी मुकदमे में फंसाएंगे तब हम देखेंगे कि तुम लोगों को कौन बचाता है उक्त अपराधीक घटना से प्रार्थी मानसिक तनाव व बीमार है, दिनांक 17/02/ 2023को थाना बैढ़न के वीरेंद्र त्रिपाठी के द्वारा फोन करके बुलाया गया न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद जमीनी मामले को लेकर घंटों तक थाने में बैठाकर परेशान करते रहें एवं अनावश्यक पैसे की मांग करते हैं जिससे प्रार्थी काफी तंग व पीड़ित है अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वह काफी वृद्धि एवं शुगर ब्लड प्रेशर का मरीज है लोगों की प्रताड़ना से प्रार्थी के साथ कभी भी अपनी घटना घटित हो सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से फरियादी निवेदन किया है कि उक्त घटनाक्रम का विधिवत जांच कराते हुए दोषी कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।