सिंगरौली विधायक ने परसौना में अमृतराज स्वीटस एण्ड रेस्टोरेंट का किया शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। रामअवतार सोनी व राजेश सोनी की नयी दुकान अमृतराज स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट का शुभारंभ शनिवार शाम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैश्य द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष देेवेश पाण्डेय समाजसेविका व भाजपा नेत्री आशा अरुण यादव, परसौना ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज दुबे, काल चिंतन समाचार पत्र के सम्पादक आर.के.श्रीवास्तव, उपसंपादक नीरज पाण्डेय, पत्रकार व समाजसेवी जमुना सोनी, बबीता जैन, भाजपा नेता लालबाबू बैस, समाजसेवी अरुण यादव, सुरेश सोनी, राधा सोनी, किरण सोनी, राजेश सोनी कल्लू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
दुकान के संचालक रामअवतार सोनी ने बताया कि अमृतराज स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट में हर समय ताजी व जायकेदार मिठाईयां उपलब्ध रहेंगी साथ ही नाश्ता भी उपलब्ध रहेगा। उन्होने बताया कि शादी पार्टी आदि में आर्डर भी लिये जायेंगे जिसमें कम दर पर तथा स्वादिष्ट पकवार उपलब्ध कराये जायेंगे।