मध्य प्रदेश

पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को खुटार चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत १४ फरवरी को हुयी सुरपति सिंह गोड़ की अंधी हत्या का खुटार चौकी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी ने हत्या की साजिश रचकर अंधी हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था। खुटार चौकी पुलिस ने सूचना पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

 

खुटार चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.02.2023 को फरियादी सूचनाकर्ता मनसूरत सिंह गोंड़ पिता शिवबखत सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम फूलझर थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा चौकी खुटार में सूचना दिया कि मेरा बड़ा भाई सुरपति सिंह गोड़ दिनांक 14.02.23 को अपनी पत्नी कल्पना सिंह को साथ लेकर बैढ़न इलाज कराने सुबह करीबन 08.00 बजे गांव से बस से निकला था दिनांक 15.02.2023 को दोपहर करीबन 02.30 बजे मैं अपनी भाभी कल्पना सिंह से पूछा कि भैया कहां है तो बताई कि कल डॉक्टर के पास इलाज कराने बैढ़न गये थे रात में वापस आ गये थे । तुम्हारे भैया सुबह करीबन 06.00 बजे जंगल तरफ लकड़ी काटने गये है फिर मैं अपने भाई को अपने परिवार के अन्य लोगो के साथ जंगल तरफ रात के लगभग 11.00 बजे तक ढूढे किन्तु भाई को कोई पता नही चला फिर दिनांक 16.02.2023 को भी मैं अपने भाई की पता तलास करता रहा परन्तु कुछ पता नही चला आज दिनांक 17.02.2023 को दोपहर करीबन 12.30 बजे मुझे पता चला कि मेरे भाई की लाश चितरवईकला के गदिहवा घाटी के जंगल की झाड़ी में पड़ी है तब मैं अपने परिवार वालो के साथ में आकर देखा तो मेरे भाई सुरपति सिंह कि लाश जंगल में झाड़ी के बीच पत्थर के पास पड़ी है भाई के गले में गमछा से फंदा लगा है और गमक्षा का दुसरा छोर सिद्दा की चोटी झाड़ी में बंधा है। सूचना पर थाना वैढन में मर्ग क्रं 14/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जॉच में लिया गया दौरान जॉच मर्ग को गम्भीरता को देखते हुये घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा उनि अभिषेक पाण्डेय चौकी प्रभारी खुटार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर हर पहलू से जॉच करायी दौरान जॉच मृतक सुरपति सिंह गोंड़ पिता शिवबखत सिंह गोंड़ उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम फूलझर थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोटने के कारण श्वास अवरुद्ध होने से पाये जाने पर अप.क्रं. 232/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना के अनुक्रम में घटना स्थल पर उपस्थित साक्ष्य एवं गवाहों के कथन लेख कर हर पहलू से विवेचना पर पाया गया कि मृतक की पत्नी आरोपिया कल्पना सिंह गौड से आरोपी बुद्ध सागर गुप्ता पिता पासनाथ गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना सरई की जान पहचान अपने ऑटो में लाने ले जाने से हुयी थी फिर बाद में दोनें के मध्य प्रेम प्रसंग हो गया था जिसकी जानकारी आरोपिया कल्पना सिंह के पति मृतक सुरपति सिंह को हो गयी थी इसके कारण मृतक अपनी पत्नी को आरोपी बुद्ध सागर गुप्ता साथ आने जाने मिलने से मना करता था इसलिये दोनों प्रेमी द्वारा मिलकर सुरपति सिंह की हत्या करने की योजना बनाई और योजना अनुसार दिनांक 14.02.2023 को आरोपिया कल्पना सिंह अपने पति को लेकर बैढ़न ईलाज कराने गयी तथा आरोपी बुद्ध सागर गुप्ता एक पैकेट मिर्ची पाउडर खरीदकर अपना ऑटो लेकर बैढ़न बस स्टैण्ड पहुंच गया तथा बैढन से कल्पना सिंह एवं उसका पति सुरपति सिंह को ऑटो में बैठाकर बैढ़न से ग्राम फुलझर के लिये निकले फिर करीबन रात के 09.00 बजे चितरवई कला के जंगल में बंधा रोड के किनारे पहुंचकर योजना के अनुसार कल्पना सिंह अपने पति से बोली कि मुझे चक्कर आ रहा है पानी दे दो तब आरोपी बुद्ध सागर गुप्ता ऑटो खड़ा कर दिया तो मृतक सुरपति सिंह गोंड ऑटो से उत्तरा उसी समय आरोपी बुद्ध सागर गुप्ता भी ऑटो से उत्तरकर सुरपति सिंह के आँख में मिर्ची पाउडर डाल दिया जिससे सुरपति सिंह अपनी आँखे मिचने लगा तब दोनों आरोपीगणें द्वारा सुरपति सिंह को नीचे गिरा कर दोनो हाथ पकड़कर उसका गला दवाने लगे और उसके गले में डले गमछा को कसकर बांध दिये जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों के द्वारा मृतक की लाश को उठाकर जंगल की झाडियों में चट्टान के पास औधा लेटाकर गमछा का दूसरा सिरा सिद्धा की झांडी में बांध दिया। प्रकरण की विवेचना में आयी साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 201,34 भादवि बढाई गयी तथा आरोपीगण बुद्ध सागर गुप्ता पिता पासनाथ गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना सरई एवं कल्पना सिंह गौड पत्नी स्व. सुरपति सिंह गोंड उम्र 32 वर्श निवासी फूलझर थाना सरई जिला सिंगरौली की पता तलास कर आज दिनांक 19.02.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस प्रकार पुलिस चौकी खुटार थाना वैढन को अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपीगणें को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

 

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय देवेश कुमार पाठक विन्ध्यनगर के मार्ग दर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व मे हत्या के आरोपी हुये गिरफ्तार। कार्यवाही में चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, गुलाब सिंह, गणेश मीणा, राजेश कुमार, दशरथ मांझी सुमित अर्मा, शिखा मालवी एवं सैनिक रावेन्द्र मिश्रा की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV