मध्य प्रदेश

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा धूमधाम से मनायी गयी महाशिवरात्रि

वैढ़न,सिंगरौली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें ब्रह्माकुमारी के प्रांगण में परमपिता परमात्मा शिव का झंडा रोहण किया गया तथा ब्रह्माकुमारीज सिंगरौली की क्षेत्रीय संचालिका बीके शोभा बहन ने सभी भाई बहनों को परमात्म झंडे के नीचे प्रतिज्ञा कराई की हम सब मिलजुल कर इस भारत देश को स्वर्णम युग बनाएंगे एवं हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ वा शांत बनाकर रखेंगे और हम सभी सुख शांति की दुनिया बनाने में अपना सहयोग देंगे साथ ही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा बहुत ही सुंदर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भोले बाबा का रथ निकाला गया यह यात्रा ब्रह्माकुमारीज के तपोवन कांपलेक्स विंध्यनगर से प्रारंभ हुई जो नवजीवन बिहार होते हुए बैढ़न की तरफ निकाली गई ।

इस शोभायात्रा में आध्यात्मिक झांकी भी लगाई गई थी जिसमें शिव और शंकर मैं अंतर बताया गया की शिव है कल्याणकारी और शंकर को बताया गया की शंकर है बुराई रूपी अवगुणों को विनाश करने वाले अर्थात विनाशकार द्य शिव पिता है तो शंकर पुत्र है शंकर को हमेशा ध्यान की मुद्रा में दिखाया जाता है अर्थात वह अपने पिता परमात्मा शिव के ध्यान में बैठते हैं इस प्रकार सच्ची शिवरात्रि का रहस्य सभी को बताया अंत में सभी को प्रसाद और तिलक देकर शुभ भावनाएं दी गई।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV