भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
टीम मे तीन नये सदस्यों का हुआ आगमन

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकास परिषद इकाई वैढ़न द्वारा महीने के पहले और तीसरे रविवार को मल्हार पार्क वैढ़न में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में रविवार को परिषद द्वारा आयोजित जांच शिविर में कुल ५२ लोगों ने जांच करायी। इस आयोजन को सफल बनाने में भारत विकास परिषद, व्यापार मण्डल, आम जनता के साथ साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी मिश्रा पॉलीक्लिनिक के स्टाप के द्वारा साथ ही आगामी होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए वैठक संपन्न हुयी।
भारत विकाश परिषद की टीम में तीन नए सदस्यों का हुआ आगमन जिसमें उमेश विश्वकर्मा राजेन्द त्रिपाठी मिथिलेश जायसवाल ने सदस्यता ली। जिसकी सदस्यता भारत विकाश परिसद के अध्यक्ष डा ओ पी राय एवं उपस्थित पूरे पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुंह मिठा कराकर व माला पहनाकर परिषद में नए सदस्य के रुप में उनका स्वागत किया गया ! आज की इस वैठक में भारत विकाश परिषद के अध्यक्ष डा ओपी राय रावेन्द्र विक्रम सिंह कोषाध्यक्ष डाँ सुशील सिंह चन्देल सुरेन्द्र गुप्ता विनोद दुवे अमित राज दीलिप रामलगन विश्वकर्मा उमेश विश्वकर्मा अशोक सिंह राजीव लोचन श्रीवास्तव अध्यक्ष राजाराम जी हरिदास बृजेश सोनी इत्यादी लोग उपस्थित रहे।