मध्य प्रदेश

शिवरात्रि में हिंडालको महान परिसर समेत व विस्थापित कालोनी मझिगँवा महेश्वर मंदिर में विधि विधान से शिव पूजा सम्पन्न

 

वैढ़न,सिंगरौली।  हिंडालको महान में महाशिवरात्रि का पर्व पूर्ण श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के शिव मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजता रहा। भक्तगण सुबह से ही शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा,पुष्प अर्पित करते हुए महादेव का जलाअभिषेक करने आतुर दिखाई दिये ।शिवरात्रि के प्रात:काल मे मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी भार्या सोमा मुखर्जी संग महादेव मंदिर पहुंच कर विधि-विधानपूर्वक भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया ,इस पूजनोत्सव में कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ भार्या प्रिया सेन्थिलनाथ ,वित्त प्रमुख सुशांत नायक,स्मेल्टर हेड एस.शशी कुमार, पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह,ऑपरेशन हेड आर.पी. सिंह व समस्त विभागों के विभाग प्रमुखों, अधिकारियों सहित अन्य कर्मियों ने भी विधिवत पूजन में भाग लिया,इस पूजा अर्चना के लिये काशी से पाँच विशेष विद्वान पुरोहितो को बुलाया गया था,जिनके मंत्रोच्चार से परिसर गुंजमान था। सभी यजमानों ने भगवान शिव से सर्व कल्याण हेतु आराधना की।

वही आर.एन्ड आर.कालोनी मझिगँवा में सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने भार्या सुमन सिंह समेत सी.एस.आर.टीम के साथ महेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक व हवन किया। मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है शिव पूजन से जाने अनजाने में हुये पापों का क्षय करने वाला है। महाशिवरात्रि को शिवपूजन शिवपुराण, रुद्राभिषेक, शिव कथा, शिव स्तोत्रों व ओम नम: शिवाय का पाठ करते हुए रात्रि जागरण करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता हैं। आज के दिन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों, महारुद्राभिषेक, हवन एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे आयोजित किये गये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV