मोरवा थाना परिसर, विधायक आवास सहित विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि पर हुआ भण्डारे का आयोजन
एसपी, एएसपी, एडीएम, एसडीएम समेत गणमान्य नागरिक व आम जनमानस ने ग्रहण किया महाप्रसाद

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना परिसर में स्थित शिव मन्दिर में शिवरात्रि महापर्व पर मंदिर में अयोजित अखंड मानस का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह थाना प्रभारी टी आई यू पी सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मानस पाठ शुरू कराया। शिव रात्रि के इस पर्व में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शिव की भक्ति में लीन दिखे। सभी में शिवरात्रि में होने वाले आयोजन को लेकर भारी उत्साह दिखा। 24 घंटे चले मानस के उपरांत रविवार को पूर्णाहुति एवं हवन किया गया।
एसडीओपी राजीव पाठक व निरीक्षक यू पी सिंह ने हवन पूजन के बाद कन्या भोजन कराकर भंडारे शुरू कराया। जिसमें पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, सीएसपी देवेश पाठक, विन्ध्यनगर प्रभारी शंखधर दुवेदी, नवानगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी, निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव, एडीएम डी पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह निरीक्षक यू पी सिंह, विधायक रामलल्लू वैश्य, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग समेत क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों, स्थानीय लोग, व्यापारियों एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया।
इसी क्रम में एलआईजी वार्ड क्रमांक 9 के समीप बने शिव मंदिर में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य द्वारा हर वर्ष की भांति शिवरात्रि के अवसर पर मानस पाठ का आयोजन किया गया था। रविवार दोपहर अखंड मानस की समाप्ति के बाद परिवार समेत हवन पूजन कर विधायक रामलल्लू वैश्य ने विशाल भंडारे का आयोजन कराया, जिसमें हज़ारों की संख्या में जिले भर से लोगों ने पहुँच कर महाप्रसाद ग्रहण किया। इसी कड़ी में इस वर्ष एमपीईवी के जे ई प्रभाकर सिंह द्वारा 132 केवी सब स्टेशन परिसर में बने मंदिर में भी अखंड मानस का आयोजन कराया था। जिसकी समाप्ति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां विद्युत केंद्र के कर्मचारियों समेत सैकड़ो की संख्या में अन्य लोगों ने भी शिरकत की।