मध्य प्रदेश
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

सिंगरौली. कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सनशाइन स्कूल के पास निवासरत बलियरी वार्ड क्र.39 के रामलल्लू केवट पिता भैयाराम केवट उम्र लगभग 38 वर्ष सोमवार सुबह गमछा से फांसी पर लटका पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है।
घटनास्थल पर देखने से पता चला की मृतक का फांसी के फंदे पर लटका शव ज़मीन से लगा हुआ है। परिजन मामले को संदिग्ध बता रहें है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।