भाजपा ने जो घोषणाएं की उन्हें धरातल पर साकार किया है: राम सुमिरन
भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी के नेतृत्व मे जिला कार्यालय मे सम्पन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम तथा रामनिवास शाह उपस्थित रहे।
जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक की औपचारिक शुरुआत भारत माता एवं पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। बैठक मे सबसे पहले महामंत्री राजकुमार दुबे ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा संसद मे दिये अभिभाषण के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी सुंदरलाल शाह ने बूथों तथा शक्ति केंद्रों के सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण के अभियान के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
अपने उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने संसद मे जो बातें अपने अभिभाषण के दौरान कहीं वो हमारी सरकार के किये गये कार्यों का आइना था। हमारे पार्टी के जो मूलभूत सिद्धांत के अनुरूप जो घोषणाएं की थी उनको अपने पिछले व वर्तमान कार्यकाल मे धरातल पर साकार किया है। जिलाध्यक्ष जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर व्यापक चर्चा के लिये तीन सदस्यीय जिलास्तरीय समिति गठित की गई जिसमे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल चतुर्वेदी तथा वरिष्ठ नेत्री आशा यादव जी को रखा गया है। इसी प्रकार प्रत्येक मंडलों मे भी टीमें गठित होंगी जो शक्ति केंद्रों तथा मतदान केंद्रों तक राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण पर चर्चा तथा बूथ सशक्तिकरण के लिये कार्य करेगी। जिले की बैठक के बाद आगामी 21 एवं 22 तारीख को मंडलों की बैठकें होंगी तथा 23 एवं 24 तारीख को शक्ति केंद्रों की बैठकें होंगी। 26 तारीख को प्रत्येक बूथ पर सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण करना है। शोसल मीडिया तथा आईटी सेल की व्यापकता को और भी बढा़ना होगा। प्रत्येक कार्यक्रम एवं गतिविधि को संगठन एप पर अपलोड करना अनिवार्य है। जिला अध्यक्ष जी ने आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य को तय समय मे पूर्ण करने के निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिये। बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निवास शाह जी ने सरकार एवं संगठन की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं से साझा किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य जिला महामंत्री लालपति साकेत ने किया।
बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका वैश्य, प्यारेलाल चतुर्वेदी, सरोज शाह, सरोज सिंह पटेल, जिला मंत्री पूनम गुप्ता, अरविंद तिवारी, ध्रुव सिंह, बविता जैन, वरिष्ठ नेत्री मधू झा, मीना चौबे, आर टी पटेल, डा आलोक पाठक जिला संयोजक बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ सिंगरौली, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ठों के संयोजक, समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडलों के प्रभारी, तथा शक्ति केंद्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।