वार्ड क्रमांक 40 पहुंची विकास यात्रा, कई विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

वैढ़न,सिंगरौली। आज सिंगरौली विकास यात्रा में आदर्श वॉर्ड क्र.40 में कई विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये एवं अन्नप्रसान,गोदभराई मनाया गया और साथ ही सिंगरौली की जनता के सर्वांगीण विकास लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जा रही योजनाओं से जन-जन को अवगत कराया एवं जनसभा का सम्बोधन करते हुए संबल कार्ड, खाद्य कूपन, लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्ड का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ,भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ,जिला मंत्री श्रीमती बबिता जैन,कोषाध्यक्ष हरिदास गुप्ता, वॉर्ड क्र.40 की पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल ,आशा यादव ,मीना चौबे, मधु झा, वॉर्ड क्र. 42 के पार्षद संतोष शाह ,वॉर्ड क्र.19 के पार्षद आशीष बैस , अर्जुन दास गुप्ता , संतोष जायसवाल, दयाल गुप्ता, उप खण्ड अधिकारी ऋषि पवार , तहसीलदार सिंगरौली नगर रमेश कोल, नगर निगम के आयुक्त पवन सिंह , विष्णु भास्कर उपाध्याय , पी.के.सिंह, अजय सिंह , बी.के.शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान कार्यकर्ता, मीडिया प्रभारी एवम जनता उपस्थित रही।
खाली रही कुर्सियां, शिलापट्टों में महापौर का नाम गायब
सिंगरौली। जिले में ब्याप्त समस्याओं को दरकिनार कर जिस तरह विकास का बखान किया जा रहा है उससे अब जनता भी वाकिफ हो गयी है। वार्ड क्रमांक चालिस में आयोजित विकास यात्रा में अधिकांश कुर्सियां खाली दिखीं। वहीं नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के लिए शिलान्यास किया गया जिसमें शिलापट्टों से निगम की महापौर का नाम ही गायब देखा गया। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि महापौर आम आदमी पार्टी की हैं कहीं उनका नाम लिखने से भाजपा सरकार के विकास यात्रा में आम आदमी पार्टी का नाम न आ जाये।