मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ बार्डर पहुंची धौहनी बिधायक की विकास यात्रा, वितरित किए गए हितलाभ

 

वैढ़न,सिंगरौली।  विधानसभा धौहनी 82 अंतर्गत विकास यात्रा के 16 वें दिन विकास यात्रा की शुरुआत कुशमी जनपद के ग्राम पंचायत अमरोला से की गई। तत्पश्चात ग्राम पंचायत केशलार, करैल,गैवटा, सोनगढ़ होते हुए भुईमाड़ मे समाप्त हुई। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा सभा को संबोधित करते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का हितलाभ ग्रामीणों को वितरित किए गए। तत्पश्चात ग्राम पंचायत अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं, कर्मचारियों तथा प्रबुद्धजनों को प्रस्सति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,इस दौरान नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जनों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रसन्न होकर विधायक श्री टेकाम एवं मंचाशीन अतिथियों द्वारा नगद राशि से छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हीरा बाई सिंह, सीईओ एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत सिंह, जनपद सदस्य सावित्री पनिका,जमुनी देवी, बीआरसीसी कुशमी अंगिरा द्विवेदी, संतोष उर्मालिया, विकेक शुक्ला जी,इंद्र प्रकाश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस, शंभू गुप्ता, ग्राम पंचायत अमरोला सरपंच पर्वती सिंह ,सचिव राजेश गुप्ता, सहायक सचिव गंगा यादव,केशलार सरपंच सत्यनरायण सिंह, सचिव के.के. द्विवेदी, करैल सरपंच भूजभूषण सिंह सचिव शिवप्रसाद यादव, गैवटा सरपंच कौशल प्रसाद पनिका,सचिव राघवेद्र यादव,सोनगढ़ सरपंच मानवती सिंह, सचिव राजेश मिश्रा, सहायक सचिव अजय बैगा, भुईमाड़ सरपंच लल्ली देवी सिंह, सचिव दीपक मिश्रा, सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV