लड़ रही थीं दोनों पत्नियां, बाथरूम में नहा रहा था पति, बाहर निकलते ही लगी गोली; मौत

भोपाल
मध्य प्रदेश के भोपाल में दो पत्नियों के बीच झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार की है। मृतक ताहिर की पहली पत्नी अंजुम अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ ताहिर के घर पहुंची। वहां ताहिर की पहली पत्नी का दूसरी पत्नी से बहस हो गई। कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान ताहिर बाथरूम में नहा रहा था।
दोनों पत्नियों में हुआ झगड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिर और अंजुम के तलाक का मामला अभी लंबित है। ताहिर की पहली पत्नी अंजुम ने उसके कुछ संपत्ति पर दावा किया है। भोपाल के एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया, ताहिर खान को पहली पत्नी के साथ हाथापाई के दौरान गोली मार दी गई। इस हादसे में ताहिर की मौत हो गई।
बाथरूम में नहा रहा था ताहिर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिर की पहली पत्नी अपने बेटे और दो-तीन लोगों के साथ उसके घर पहुंची। उस वक्त ताहिर नहा रहा था। घर पर पहुंचते ही अंजुम और ताहिर की दूसरी पत्नी में झगड़ा होने लगा। दोनों के बीच हो रहे झगड़े की आवाज सुन ताहिर बाथरूम से बाहर निकला। इसी दौरान अंजुम के साथ आए एक व्यक्ति ने ताहिर पर गोली चला दी। इस हादसे में ताहिर की मौत हो गई।
भोपाल के एसीपी ने बताया कि इस हादसे में ताहिर की मौत हो गई। वहीं ताहिर की दूसरी पत्नी हमीदिया की हालत गंभीर है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एसीपी ने बताया कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोली किसने चलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।