बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर एफआईआर दर्ज, कट्टे से हवाई फायर किए, मारपीट की, दहशत में लौट गई बारात

छतरपुर. एमपी के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमका रहे है. शालिग्राम को देख बारात भी दहशत में आकर लौट गई थी.
बताया गया है कि गढ़ा गांव में रहने वाले अहिरवार समाज के परिवार की बेटी की शादी थी. जिन्होने बागेश्वरधाम में आयोजित होने वाले सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया. शादी होने की जानकारी लगते ही रात करीब 12 बजे के लगभग बागेश्वर पीठाधीश्वर का छोटा भाई शालिग्राम अपने साथियों को लेकर शादी समारोह में पहुंच गया. जहां पर शालिग्राम व उसके साथियों ने जमकर कोहराम मचाया. यहां तक कि शादी में उपस्थित लोगों को कट्टे से हवाई फायर कर मारपीट की. यहां तक धमकी दी कि शादी होगी तो सिर्फ सामूहिक विवाद सम्मेलन में ही होगी. शालिग्राम द्वारा मचाए गए कोहराम से घबराए परिजनों ने शादी रोक दी, बारात भी लौटकर चली गई. हालांकि बाद में काफी समझाइश के बाद शादी इसी रात हो गई थी. धीरेन्द्र शास्त्री के भाई द्वारा मचाए जा रहे कोहराम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद भी पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल टीम बना दी. दूसरी ओर पुलिस की टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में एक चर्चा शालिग्राम के कोहराम मचाने की खबर मिलते ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पीडि़त परिवार को बागेश्वरधाम मिलने के लिए बुालया था लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद ही बागेश्वरधाम के लोग पहुंच गए और धीरेन्द्र शास्त्री के पास लेकर गए. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पीडि़त परिवार को नुकसान की भरपाई करने की बात कहकर पुलिस ने शिकायत न करने के लिए कहा है.
Source