मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत गोभा, चरगोड़ा विकास यात्रा लेकर पहुचे विधायक सिंगरौली

पढ़ाई से लेकर दवाई तक सबको समान रुप से उपलब्ध करा रही सरकार:-राम लल्लू बैस

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस आज ग्राम पंचायत गोभा, चरगोड़ा में विकास यात्रा लेकर पहुचे। जिसका ग्रामीणो के द्वारा पूरे उत्साह के स्वागत किया गया। इस अवसर विधायक श्री बैस ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिये काम कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सबको समान रुप से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शासन की ऐसी अनेक जनकल्याण की योजनायें हैं, जिससे गरीब व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के दौरान करोड़ों रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यों के साथ हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। हितग्राहियों को संबल, लाड़ली लक्ष्मी, नामांतरण, पीएम किसान निधि और अन्य योजनाओं के स्वीकृति-पत्र वितरित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान, पात्रता पर्ची, नि:शुल्क राशन, सामाजिक सुरक्षा पेशन, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थदर्शन आदि योजनाओं ने जन साधारण के जीवन को सुविधाजनक बनाया है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है। शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्की छत, जल जीवन मिशन से घर-घर टोंटी के माध्यम से पेयजल, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना, पीएम फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी विधायक ने विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी।विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा शासन की योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमि पूजन तथा लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार प्रीती सिकरवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, समाजसेवी मधु झा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV