मध्य प्रदेश
देवसर विधानसभा की चार पंचायतो में पहुची विकास यात्रा
जन प्रतिनिधियो द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। देवसर विधानसभा के सात पंचायतो लंघाडोल,भैसाबूडा,ताल ,डोगरी , झलरी ,मझौलीपाठ,बजौडी में विकास यात्रा के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियो द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में विस्तार से अवगत कराने के साथ ही पात्र हितग्राहियो को पात्रता अनुसार जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया। विकास यात्रा में विभिन्न ग्राम पंचायतो में प्रस्तावित निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकपर्ण किया गया।