ओलापाला एवं ऐरा प्रथा से नष्ट फसलों की जांच कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए: प्रणव

देवसर,सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर की जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक वीरू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ी है जिसके कारण किसानों में भारी चिंता व्याप्त हैं।
गौरतलब हो कि श्री पाठक ने कहा कि ओला पाला के कारण कई किसानों की दलहन की फसल बर्बाद हो चुकी है और जो शेष बचा था ऐरा प्रथा के मवेशियों द्वारा चर लिया गया है जिसके कारण लघु किसानों को जोताई बोवाई एवं सिंचाई का पैसा भी बर्बाद हो गया है।
श्री पाठक ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उपखंड राजस्व देवसर क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पाला एवं ऐरा प्रथा के मवेशियों द्वारा सारी फसल चौपट हो गई है जो जोताई बोवाई का पैसा था वो भी कर्ज बन गया है।
श्री पाठक ने प्रदेश के मुखिया एवं जिला व खंड प्रशासन से आग्रह किया है कि हल्का पटवारियों से जांच उपरांत किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों के वर्ष भर दलहन एवं अन्य फसल की भरपाई हो सके साथ ही उनके द्वारा जोताई बोवाई एवं सिंचाई के लिए लिया गया कर्ज की भी भरपाई हो सकें।