दुधमनिया, पोड़ी,बरबा टोला, बरगवा, बगदरी, नवानगर पहुंची विकास यात्रा

वैढ़न,सिंगरौली। विधायक प्रतिनिधि श्री रविन्द्र के नेतृत्व में आज विकास यात्रा चितरंगी विधानसभा के 5 ग्राम पंचायतो दुधमनिया, पोड़ी,बरबा टोला,बरगवा,बगदरी,नवानगर में पहुची जहा ग्रामीणो द्वारा विकास यात्रा को हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया गया। विकास यात्रा के दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा अपनी समस्याओ से विधायक प्रतिनिधि को अवगत कराया गया। जिस पर विधायक प्रतिनिधि डॉ. रविन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि विकास यात्रा में प्राप्त होने वाली समस्याओ को त्वारित निराकरण कर ग्रामीणो को राहत प्रदान करे।
तत्पश्चात ग्रामीणो से संवाद कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से ग्रामीणो को अवगत कराने के साथ ही पात्र हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओ का लाभ सभी पात्र हितग्राहियो को मिल रहा है। उन्होने कहा ऐसे हितग्राही जो अभी तक योजनाओ के लाभ से बंचित है वे अपना आवेदन प्रस्तुत कर शासन की योजनाओ का लाभ उठाये। विधायक प्रतिनिधि के द्वारा इस दौरान ग्राम पंचायतो के स्वीकृती निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकापर्ण भी किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतो के सरपंच, जनपद सदस्य, पंच, विभागीय अधिकारियो सहित भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।