मध्य प्रदेश

अध्यापक शिक्षक संवर्ग का प्रांत व्यापी आंदोलन 26 फरवरी को

 

वैढ़न,सिंगरौली। शिक्षकों ने आंदोलन का रुख अपना लिया है आपको बता दें कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग प्रांतीय संगठन के आह्वान पर अध्यापक शिक्षक सन्वर्ग की विभिन्न ज्वलंत मागों के निवारण हेतु 26 फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन है जिसके तहत सिंगरौली जिले में क्रमोन्नति पदोन्नति रैलीनिकालते हुए कलेक्टर सिंगरौली को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।जिसकी तैयारी हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ देवसर की बैठक आज शाम 04.30 बजे संपादित हुई और रैली एवम् ज्ञापन प्रदान करने की रण नीति बनी।

उक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष देवसर अखिलेश्वर द्विवेदी एवम् महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपारानी द्वारा जिले के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। सिंगरौली जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी के साथ जिला सचिव सरोज मिश्र,संगठन मंत्री रामकरण पनिका,तथा सदस्यता प्रभारी संतोष कुशवाहा भी उपस्थित रहे। ब्लॉक देवसर के कई विद्वान पदाधिकारियों के साथ अनेक वरेण्य शिक्षक साथी भाई बहन भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी द्वारा कहा गया कि जिन साथियों को वरिष्ठता/क्रमोन्नति/पदोन्नति/पुरानी पेंशन /ग्रेच्युटी आदि लाभ अब तक नहीं मिला उन्हें अवश्य 26 फरवरी को जिले की रैली में अवश्य पहुंचना चाहिए ताकि अध्यापक शिक्षक संवर्ग के मागों की गूंज राजधानी भोपाल तक पहुंच सके।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV