डेंटल डॉक्टर्स की नई कार्यकारणी गठन हेतु हुयी चर्चा, दिये गये महत्वपूर्ण सुझाव

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में होने वाले इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के कार्यकारणी संबधित आंतरिक चुनाव के संबंध में मंगलवार को विस्तार से चर्चा हुयी। इस दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये। कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि 22 फरबरी को रात 12 बजे तक अपनी अपनी उम्मीदवारी का दावा किया जा सकता है। विभिन्न पदों पर अगर दो या ज्यादा डॉक्टर्स का नाम आता है तो संगठन स्तर पर वोटिंग होगी। अगर सर्व सम्मति से एक ही नाम आएगा,तो निर्विरोध इंडियन डेंटल एसोसिएशन में दायित्व सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट/ जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डा.ओपी झा, भारतीय जनता पार्टी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के जिला संयोजक/इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पूर्व सह सचिव डॉ.आलोक पाठक, पूर्व सेक्टरी डा.प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक क्रमश: डा.कमलेश सोनी, डा.प्रदीप वैश्य, डा ओम जैसवाल, डा अंकुर जैसवाल, डा राजकुमार जैसवाल, डा बृजेश कुमार सिंह, बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य डा सुरेश कुमार यादव, बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य डा सुरेश देव पांडेय, डा.रमेश और जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।
बताया गया कि इस माह के अंत तक यदि चुनाव की जरूरत पड़ती है तो संगठन स्तर पर वोटिंग कर नई कार्यकारिणी घोषित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।