मध्य प्रदेश

एनसीएल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृ-भाषा दिवस: मुख्यालय में आयोजित हुईं कंपनी स्तरीय प्रतियोगिताएं, कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

 

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृ-भाषा दिवस के अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन, हिन्दी टंकड़ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके साथ ही राजभाषा अधिनियम, राजभाषा से संबन्धित सामान्य जानकारी, इसमें कार्य करने के तरीके, कंपनी द्वारा राजभाषा के प्रसार के लिए किए गए प्रयास तथा इसके संवैधानिक महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । कार्यशाला के दौरान मुख्य प्रबन्धक(आईईडी/ सतर्कता) श्री मनोज कुमार सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभागियों से संवाद किया । प्रतियोगिता के दौरान कुल ७० कर्मियों ने भाग लिया ।आज के दिन आयोजित इन प्रतियोगिताओं में एनसीएल के सभी क्षेत्र व इकाईयों से उन प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिन्होंने १० जनवरी २०२३ को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर सम्पन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए थे ।

राजभाषा कार्यान्वयन प्रतियोगिता के दौरान मुख्यालय से श्री राहुल चौरसिया, ब्लॉक बी क्षेत्र से श्री विकास गंगवार, एनएससी जयंत से श्रीमती अनीता जगत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी-प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ३० लोगों ने भाग लिया जिनको प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया । गौरतलब है कि एनसीएल में विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग के प्रति जागरूकता बधाई जा रही है । राजभाषा में कार्य को आसान करने के लिए एनसीएल के सभी कंप्यूटर में युनिकोड फॉन्ट डाली गयी है जिससे आसानी से हिन्दी में टंकड़ किया जा सकता है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV