विजय सिंह की औड़ी मुख्य मार्ग पर नृशंश हत्या, जांच में जुटी मोरवा पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरकी खनहना टोला निवासी विजय सिंह विधायक का शव आज पुलिस को सिंगरौली औड़ी मुख्य मार्ग के करीब बरामद हुआ था। जानकारी मिलते ही निरीक्षक यू पी सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कराकर पीएम हेतु भिजवा दिया था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान बने हुए थे, वही उसकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों के बीच मिली। फिलहाल पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर अपराध क्रमांक 120/23 धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अंधी हत्या में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिंगरौली जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 3 दिनों के भीतर में आज सातवी हत्या से मोरवा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पैसे की लेनदेन को लेकर यह हत्या की गई है।