संस्कार एकेडमी स्कूल देवसर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न

वैढ़न,सिंगरौली। संस्कार एकेडमी स्कूल देवसर में दिनांक 21 फरवरी दिन मंगलवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।वहीं उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर भाजपा जियावन मंडल अध्यक्ष ध्रुवेंद नाथ चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी,अरविंद्र द्विवेदी,बाबूलाल चतुर्वेदी,सुनील द्विवेदी,सुनील पाठक,विनोद मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख राहूल चतुर्वेदी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आगाज मां वीणा वादिनी की प्रार्थना कर किया गया।आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा।गौरतलब हो कि अतिथि गण,अभिभावक और देवसर अंचल के अन्य अतिथियों का नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से मन मोह लिया।तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गुंजायमान रहा।
बता दें कि कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम नित्य संगीत नाटक भाषण इत्यादि प्रस्तुत किया गया।वहीं मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित श्री चतुर्वेदी द्वारा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।वहीं विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित डॉ अरुण चतुर्वेदी द्वारा समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दिनेश द्विवेदी(गुड्डन भैया) द्वारा किया गया।इस दौरान संस्था के मय कर्मचारीगण,अभिभावक गण, संभ्रांत नागरिकगण सहित नन्हे-मुन्ने बच्चों की सराहनीय उपस्थिति रही।