प्रभारी मंत्री का जिले में आगमन 23 फरवरी को
विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राहियो को करेगे लाभ वितरण

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग का सिंगरौली जिले में आगम 23 फरवरी को रात्रि 11 बजे होगा। प्रभारी मंत्री शासकीय कार द्वारा 23 फरवरी को शांय 6 बजे पन्न जिले से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे निगरी पहुचकर रात्रि विश्राम करेगे। तत्पश्चात 24 फरवरी को प्रात: 10 बजे निगरी से ओड़गढ़ी के लिए प्रस्थान करेगे। 11:30 बजे ओड़गढ़ी आगमन एवं विकास यात्रा में शामिल होकर पात्र हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे। अपरांन्ह 3 बजे तियरा आगमन एवं विकास यात्रा में शामिल होकर हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे। शायं 6 बजे सूर्या भवन आगम एवं रात्रि विश्राम। प्रभारी मंत्री 25 फरवरी को चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा में शामिल होगे।
प्रभारी मंत्री 25 फरवरी को प्रात: 10 बजे सूर्या भवन से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम सेमुआर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होकर हितलाभ का वितरण करेगे।दोपहर 12:30 बजे सेमुआर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे एनसीएल गेस्ट हाउस गोरबी आगमन एवं सिंगरौली जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा की समीक्षा करेगे। अपरांह 3 बजे गोरबी गेस्ट हाउस से रीवा के लिए प्रस्थान शांय 7 बजे रीवा आगमन, एवं रात्रि 8:5 बजे रीवा से भोपाल के लिए प्रस्थान रेवांचल एक्सप्रेस से। 26 फरवरी को प्रात: 4:55 बजे भोपाल आगमन।