सिंगाही कोटेदार ने नहीं वितरित किया दो महीने का राशन
कोटेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर जनपद सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत

वैढ़न,सिंगरौली। शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगाही के विक्रेता द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। कोटेदार द्वारा जनवरी फरवरी महीने का राशन अब तक वितरित नहीं किया गया है। इसके साथ ही कोटेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 11 सखौंहा के जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने जिला कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपा है।
जनपद सदस्य पारसनाथ ने बताया कि कोटेदार रामलल्लू शाह द्वारा कभी भी समय से कोटा नहीं खोला जाता। एक महीने में मात्र चार दिन दुकान खुलती है। कोटेदार द्वारा हितग्राहियों से फिंगर तो लगवा लिया जाता है परन्तु उन्हें राशन तत्काल न देकर भटकाया जात है। श्री प्रजापति ने बताया कि कोटेदार द्वारा हितग्राहियों को जनवरी फरवरी माह का राशन वितरण नहीं किया गया है। कोटेदार की मनमानी से हितग्राही काफी परेशान हैं। जनपद सदस्य ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कोटेदार की जांच कराकर उचित कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।